कृषि क़ानूनों को लेकर देश भर में चल रहे घमासान के बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को राज्यसभा में एक बार फिर सरकार का पक्ष रखा है। किसान संगठनों के नेताओं के साथ हुई बातचीत के बाद भी तोमर कृषि क़ानूनों को लेकर सरकार का रूख़ साफ करते रहे हैं।
हम संशोधन के लिए तैयार हैं लेकिन कृषि क़ानून ग़लत नहीं: तोमर
- देश
- |
- 5 Feb, 2021
कृषि क़ानूनों को लेकर देश भर में चल रहे घमासान के बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को राज्यसभा में एक बार फिर सरकार का पक्ष रखा है।

तोमर ने कहा, ‘सरकार ने किसानों से कहा है कि कृषि क़ानूनों में कहां ग़लती है, उस ओर ध्यान दिलाएं। सरकार ने किसानों की परेशानियों को समझा है और कई प्रस्ताव भी दिए। सरकार किसी भी संशोधन के लिए तैयार है लेकिन इसके मायने यह नहीं लगाए जाने चाहिए कि कृषि क़ानून ग़लत हैं।’
तोमर ने पंजाब के किसानों की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक राज्य के लोग ग़लतफहमी के शिकार हैं और उन्हें बरगलाया गया है। कृषि मंत्री ने कहा कि कांट्रेक्ट फ़ार्मिंग एक्ट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जिससे किसानों की ज़मीन चली जाएगी लेकिन उन्हें भड़काया जा रहा है।