न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी (एनबीडीएसए) ने जी न्यूज़ और टाइम्स नाउ नवभारत को कड़ी फटकार लगाई है। इन चैनलों पर 'मेहंदी जिहाद' और 'लव जिहाद' जैसे विवादास्पद विषयों पर भ्रामक और सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाले वीडियो चलाए गए, शो किए गए। लाइव लॉ ने इस फैसले को 4 अक्टूबर शनिवार को विस्तृत रूप में छापा है।
लव जिहाद, मेहंदी जिहाद पर फर्जी खबरें: Zee News और टाइम्स नाउ नवभारत को फटकार
- देश
- |
- |
- 4 Oct, 2025
Fake News Zee News Time Now Navbharat: न्यूज़ ब्राडकास्टिंग एंड डिजिटल स्टैंडर्डस अथॉरिटी (NBDSA) ने ज़ी न्यूज़ और टाइम्स नाउ नवभारत को 'मेहंदी जिहाद' और 'लव जिहाद' पर सनसनीखेज प्रसारण के लिए फटकार लगाई है। उनसे वीडियो हटाने को कहा गया है।

एनबीडीएसए के चेयरमैन जस्टिस (रिटायर्ड) ए.के. सीकरी की समिति ने अपने आदेशों में दोनों चैनलों को नैतिक आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी ठहराया है। शिकायतकर्ता एक्टिविस्ट इंद्रजीत घोरपड़े ने अक्टूबर 2024 में ये शिकायतें दर्ज कराई थीं, जिनमें आरोप लगाया गया कि चैनलों ने बिना तथ्य-जांच के साम्प्रदायिक प्रचार किया। दोनों चैनलों से ऐसे सभी वीडियो हटाने का निर्देश दिया गया है।