loader

आर्यन केस: एनसीबी अफ़सरों की जाँच ही 'गड़बड़'!

क्रूज ड्रग्स मामले में कुछ महीने पहले एनसीबी द्वारा आर्यन ख़ान को क्लीनचीट दिए जाने के बाद अब एनसीबी अधिकारियों की कथित गड़बड़ियों का मामला सामने आया है। उन अधिकारियों की जाँच में ये कथित खामियाँ पाए जाने पर उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई भी हो सकती है।

एनसीबी के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है। इससे पहले उसे इसी साल मई में तब जोरदार झटका लगा था जब एनसीबी ने भी आर्यन ख़ान को ड्रग्स मामले में आरोपों से मुक्त कर दिया था। एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने तब चार्जशीट दाखिल की थी और उसमें उसने कहा था कि आर्यन ख़ान के पास से उसे कोई ड्रग्स नहीं मिला था।

ताज़ा ख़बरें

अब, आर्यन ख़ान मामले से निपटने में अपने अधिकारियों द्वारा अनियमितता बरते जाने के आरोपों की जाँच के लिए एनसीबी द्वारा गठित एक विशेष जाँच दल यानी एसआईटी ने अपनी सतर्कता रिपोर्ट दिल्ली में अपने मुख्यालय को भेज दी है।

एक रिपोर्ट के अनुसार 3,000 पन्नों की एनसीबी सतर्कता जांच रिपोर्ट तीन महीने पहले एजेंसी के प्रमुख को सौंपी गई थी। इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि इस मामले की सूत्रों ने पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने कहा है कि सात-आठ एनसीबी कर्मियों के खिलाफ विभागीय और सतर्कता के मसले पाए गए। इनमें कुछ ऐसे भी हैं जो अब एनसीबी में काम नहीं कर रहे हैं।

एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि एक अधिकारी ने कहा, 'इस मामले में 7 से 8 एनसीबी अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है, जिसके लिए विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। एनसीबी से बाहर के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति मांगी गई है।'

कॉर्डेलिया ड्रग मामले सहित दो-तीन मामलों में कुछ अनियमितताएँ भी पाई गईं, जिनकी एनसीबी ने जाँच की थी।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने इस मामले में अक्टूबर 2021 में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को 15 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया था।

एनसीबी ने दावा किया था कि उसने कॉर्डेलिया क्रूज पर एक रेव पार्टी पर छापा मार कर  13 ग्राम कोकीन, 21 ग्राम चरस, 22 ग्राम एमडीएमए पाँच ग्राम एमडी बरामद किए थे। इसी ड्रग्स मामले में एनसीबी ने आर्यन और दूसरे लोगों को गिरफ़्तार किया था। आर्यन ख़ान पर प्रतिबंधित नशीले पदार्थ खरीदने, रखने और उनका इस्तेमाल करने के आरोप लगाए गए थे। 

देश से और ख़बरें

आर्यन ख़ान 3 हफ़्ते से ज़्यादा समय तक जेल में रहे थे। इस दौरान दो बार उनकी ज़मानत याचिका खारिज की गई थी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने 28 अक्टूबर को उनको जमानत दी थी।

अदालत ने अपने जमानत वाले आदेश में कहा था कि आरोपियों- आर्यन ख़ान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा के बीच साज़िश दिखाने वाले क़रीब-क़रीब कोई भी सकारात्मक सबूत नहीं हैं। 

अदालत ने कहा था, 'इस न्यायालय को यह समझाने के लिए रिकॉर्ड पर शायद ही कोई सकारात्मक सबूत है कि सभी आरोपी व्यक्ति आम इरादे से गैरकानूनी कार्य करने के लिए सहमत हुए। बल्कि इस दिन तक की गई जांच से पता चलता है कि आर्यन और मर्चेंट तीसरे आरोपी धमेचा से अलग यात्रा कर रहे थे और उक्त मुद्दे पर उनकी कोई बैठक नहीं हुई।'

ख़ास ख़बरें

बाद में इस साल मई में एनसीबी ने 6,000 पन्नों की चार्जशीट दायर की। इसमें 14 आरोपियों के नाम हैं। एनसीबी के बयान में कहा गया कि आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपियों के पास ड्रग्स पाए गए थे। उसमें साफ़ तौर पर कहा गया कि एजेंसी को आर्यन खान और पांच अन्य के ख़िलाफ़ पर्याप्त सबूत नहीं मिले। आर्यन को आरोपी नहीं बनाया गया। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें