क्रूज ड्रग्स मामले में कुछ महीने पहले एनसीबी द्वारा आर्यन ख़ान को क्लीनचीट दिए जाने के बाद अब एनसीबी अधिकारियों की कथित गड़बड़ियों का मामला सामने आया है। उन अधिकारियों की जाँच में ये कथित खामियाँ पाए जाने पर उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई भी हो सकती है।
आर्यन केस: एनसीबी अफ़सरों की जाँच ही 'गड़बड़'!
- देश
- |
- 18 Oct, 2022
जिन आर्यन ख़ान के ख़िलाफ़ क्रूज ड्रग्स मामले में 'ड्रग्स पेडलर' से लेकर 'नशाखोर' और न जाने ऐसे कितने आरोप लगाए गए थे, अब उसमें एनसीबी अफ़सरों की ही गड़बड़ियाँ क्यों सामने आ रही हैं?

एनसीबी के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है। इससे पहले उसे इसी साल मई में तब जोरदार झटका लगा था जब एनसीबी ने भी आर्यन ख़ान को ड्रग्स मामले में आरोपों से मुक्त कर दिया था। एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने तब चार्जशीट दाखिल की थी और उसमें उसने कहा था कि आर्यन ख़ान के पास से उसे कोई ड्रग्स नहीं मिला था।