सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नीट परीक्षा में कथित धांधली पर सख्त टिप्पणी की लेकिन उसने एडमिशन और काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG 2024 के नतीजों को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर केंद्र और एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) को नोटिस जारी किया। नीट पेपर लीक होने को अदालत में चुनौती दी है, जिसे सरकार इनकार करती रही है। अदालत ने सरकार और एनटीए से कहा कि "यह इतना आसान नहीं है... क्योंकि आपने यह किया है। परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है... इसलिए हमें जवाब चाहिए।"
NEET: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- परीक्षा की पवित्रता भंग, लेकिन एडमिशन रोका नहीं
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
नीट परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार 11 जून को सख्त टिप्पणी की। उसने नीट यूजी 2024 की परीक्षा को लेकर एक याचिका पर केंद्र सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को नोटिस जारी किया है। नीट के मुद्दे को कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई पार्टी नेताओं ने उठाया है।
