वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 के अपने पहले बजट में रोजगार और कौशल विकास पर जोर दिया है। उन्होंने 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास से जुड़ी 5 योजनाओं के लिए दो लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की। वित्त मंत्री ने कहा कि रोजगार, कौशल विकास, एसएमई और मध्यम वर्ग पर जोर दिया जाएगा।