कैलाश विजयवर्गीय
बीजेपी - इंदौर
जीत
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अब कहा है कि इसकी जाँच की जाए कि क्या टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने व्यवसायी को लोकसभा वेबसाइट पर लॉगइन की पहुँच दी थी। उन्होंने इसके लिए केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव और उनके कनिष्ठ मंत्री राजीव चंद्रशेखर को पत्र लिखा है। इस पत्र में बीजेपी सांसद ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ 'सवालों के बदले रिश्वत' से जुड़े आरोपों की जांच की मांग की है। एक दिन पहले रविवार को ही निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को ख़त लिखकर इसका आरोप लगाया था। ताज़ा आरोपों के बाद महुआ मोइत्रा ने आईटी मंत्री से आग्रह किया है कि सभी सांसदों की लोकेशन के साथ लॉगइन की जानकारी जारी की जाए।
महुआ ने ट्वीट किया है, 'सांसदों के सभी संसदीय कार्य पीए, सहायकों, प्रशिक्षुओं, बड़ी टीमों द्वारा किए जाते हैं। आदरणीय अश्विनी वैष्णव, कृपया सीडीआर के साथ सभी सांसदों की लोकेशन के साथ लॉगिन विवरण जारी करें। कृपया लॉगिन करने के लिए कर्मचारियों को दिए गए प्रशिक्षण की जानकारी जारी करें।'
All parliamentary work of MPs done by PAs, assistants, interns, large teams. Respected @ashwinivaishnaw please release details of location & login details of ALL MPs with CDRs . Please release info on training given to staff to login. pic.twitter.com/1Mz61LBjw3
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) October 16, 2023
आईटी मंत्रालय को लिखे गए अपने ताज़ा ख़त में भाजपा सांसद ने रविवार को लगाए गए आरोपों को दोहराया है। इसके सााथ ही उन्होंने आईटी मंत्रालय से जांच करने का आग्रह किया कि क्या महुआ मोइत्रा ने हीरानंदानी और उनके रियल-एस्टेट समूह हीरानंदानी समूह को लोकसभा वेबसाइट के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल तक पहुंच दी थी, ताकि वे इसका उपयोग अपने निजी लाभ के लिए कर सकें है।
महुआ मोइत्रा ने आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा है कि जांच के लिए सीबीआई का स्वागत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मेरे दरवाजे पर आने से पहले सीबीआई अडानी के ख़िलाफ़ जो मामले लंबित हैं उसकी जाँच कर ले।
फरवरी महीने में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने न केवल अडानी समूह पर गंभीर आरोप लगाए थे, बल्कि सेबी को भी कठघरे में खड़ा कर दिया था। उन्होंने कहा था कि 'सेबी और अडानी के बीच सांठगांठ है। सेबी में उनके रिश्तेदार बैठे हैं, इसलिए उन्होंने अनदेखी की। अडानी ने उनकी मिलीभगत से मनमाने तरीके से सब किया।'
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें