हरिद्वार में आयोजित हुई धर्म संसद को लेकर केंद्र सरकार की ओर से पहली बार प्रतिक्रिया आई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि इस तरह की बातों को नजरअंदाज करना चाहिए और इन्हें महत्व नहीं दिया जाना चाहिए।
हरिद्वार धर्म संसद: गडकरी बोले- ऐसी बातों को अहमियत न दें
- देश
- |
- 8 Jan, 2022
गडकरी ने धर्म संसद को लेकर कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा, हमें सभी धर्मों के प्रति सम्मान रखना चाहिए और किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए।

गडकरी ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा, हमें सभी धर्मों के प्रति सम्मान रखना चाहिए और किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए।
गडकरी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में दिए अपने भाषण में कहा था कि हिंदू धर्म सहिष्णुता के आधार पर है और हम विस्तारवादी नहीं हैं और सभी का भला चाहते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम सब एक हैं, हम सब साथ मिलकर चलेंगे और सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास ही हमारा भाव है।