जैसी आशंका जताई जा रही थी, वैसा ही होता दिख रहा है। लॉकडाउन के बाद प्रवासी लोगों के गांवों में पहुंचने से कोरोना का संक्रमण अब वहां भी पहुंच गया है। अंग्रेजी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया (टीओआई) के मुताबिक़, कई राज्यों में ऐसी स्थितियां देखने को मिली हैं। जैसे - राजस्थान के डूंगरपुर, जालौर, जोधपुर, नागौर में बीते कुछ दिनों में संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़े हैं और इन जगहों पर बड़ी संख्या में प्रवासी वापस लौटे हैं।
ख़तरा: प्रवासियों के आने से गांवों में बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण
- देश
- |
- 5 Jun, 2020
लॉकडाउन के बाद प्रवासी लोगों के गांवों में पहुंचने से कोरोना का संक्रमण अब वहां भी पहुंच गया है।

प्रतीकात्मक तसवीर।
इसी तरह आंध्र प्रदेश में पहले कोरोना का संक्रमण शहरी इलाक़ों तक सीमित था लेकिन अब ग्रामीण इलाक़ों से भी इसके मामले आ रहे हैं। पिछले तीन हफ़्तों में आए 1500 मामलों में से लगभग 500 मामले गांवों से आए हैं।