हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के एक आरोपी को पुलिस ने मंगलवार 22 अगस्त को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मार दी। यह मुठभेड़ नूंह जिले के तावड़ू इलाके में हुई। आरोपी आमिर के सिर पर 25,000 रुपये का इनाम था और उसके खिलाफ लूटपाट और हत्या से संबंधित कई मामले दर्ज थे।
नूंह हिंसाः मेवात में एनकाउंटर, आरोपी को पैर में गोली लगी, गिरफ्तार
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
मेवात पुलिस ने मंगलवार 22 अगस्त को एक एनकाउंटर के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली मारी और उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी नूंह हिंसा में वांछित था। इस बीच हिन्दू संगठनों ने 28 अगस्त को नूंह में जलाभिषेक यात्रा का कार्यक्रम वापस लेने से इनकार कर दिया है।
