#WATCH | Prime Minister Narendra Modi at the site of #BalasoreTrainAccident.#OdishaTrainTragedy pic.twitter.com/rlnQuM9ozS
— ANI (@ANI) June 3, 2023
ओडिशा ट्रेन हादसाः पीएम ने कहा - दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
प्रधानमंत्री आज ओडिशा में घटनास्थल पर पहुंचे और उसके बाद उन्होंने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। कल शुक्रवार शाम को हुए इस हादसे में अभी तक करीब 261 लोगों के मरने और 900 लोगों के घायल होने की सूचना है। हालांकि सरकारी सूत्रों के हवाले से तमाम मीडिया रिपोर्ट में कहीं इससे ज्यादा लोगों के मरने की पुष्टि की गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने मरने वालों की तादाद 288 बताई है।

पीएम मोदी बालासोर के पास घटनास्थल पर हादसे को समझते हुए।