ओडिशा में 3 ट्रेनें टकराईं थीं, अब तक 261 मौतें, 900 जख्मी, जांच का आदेश
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
ओडिशा ट्रेन हादसे में अभी तक 261 लोगों के मौत की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। हालांकि गैरसरकारी सूत्रों ने मरने वालों की तादाद 290 बताई है। जबकि न्यूज एजेंसी एएनआई ने मरने वालों की संख्या 288 बताई है। अब यह भी साफ हो गया है इस हादसे में दो यात्री ट्रेनें और एक मालगाड़ी के डिब्बे आपस में टकराए हैं। करीब 900 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। इस रूट पर 43 ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया। करीब 38 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। हादसे की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया गया है।

ट्रेन हादसे की ताजा तस्वीर।