मध्य प्रदेश में अब हिजाब को मुद्दा बनाया जा रहा है।  मध्य प्रदेश सरकार ने छात्राओं को हिजाब पहनने के लिए मजबूर करने के कथित आरोपों के बाद दमोह के एक निजी स्कूल की मान्यता निलंबित कर दी है। खुद मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मुद्दे को उठाया है। मध्य प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव हैं। कांग्रेस के आंतरिक सर्वे में भाजपा सरकार की हालत खस्ता बताई गई है। मध्य प्रदेश में धार्मिक मुद्दों को उभारा जा रहा है।