पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। ऑपरेशन सिंदूर को देश की सेना की बदौलत जबरदस्त कामयाबी मिली। देश में पहलगाम की घटना के बाद पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा देखा गया। लेकिन अब ऑपरेशन सिंदूर के बाद भाजपा पूरे देश में मंगलवार से तिरंगा यात्रा निकाल रही है। जश्न मना रही है। पीएम मोदी मंगलवार को आदमपुर एयरबेस जवानों का मनोबल बढ़ाने पहुंचे। मोदी और भाजपा के नेता अपने भाषणों में, मीडिया के सामने पहलगाम हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर रहे हैं लेकिन पाकिस्तानी की गोलीबारी से बॉर्डर पर मारे जा रहे कश्मीरियों के लिए कोई दो शब्द भी नहीं बोल रहा है। जम्मू कश्मीर का क्षोभ इसी बात को लेकर सामने आया है।