कांग्रेस नेता राहुल गांधी के तपस्या, पुजारी, हर-हर महादेव और टी शर्ट वाले बयान से बीजेपी बहुत आहत है। राहुल की पुजारी वाली बात के वीडियो को अपने ढंग से संपादित कर बीजेपी ने उसे वायरल किया। उस पर पुजारियों के तीखी टिप्पणियां आईं और उसी क्लिपिंग के आधार पर सोमवार की रात टीवी चैनल रात को डिबेट करते नजर आए। ऑल्ट न्यूज के मोहम्मद जुबैर ने बताया कि राहुल की बात वाले वीडियो को बीजेपी और टीवी चैनलों ने कांट-छांट कर पेश किया ताकि राहुल की छवि बिगाड़ी जा सके। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला पीएम मोदी का पुराना वीडियो खोजकर यह साबित करने में जुट गए कि मोदी हर-हर महादेव बोलते हैं। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी इस समय टॉप ट्रेंड में हैं।  राहुल के खिलाफ फर्जी वीडियो की बाढ़ आ गई है। ऐसे में सवाल तो बनता ही है कि राहुल गांधी के खिलाफ हजारों फर्जी फोटो और वीडियो फैलाने वाला मास्टरमाइंड कौन है।