लोकसभा में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में मैराथन बहस चली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बहस की शुरुआत की। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता इस पर अपनी बातें रखीं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि पहलगाम हमले को लेकर अमेरिका के साथ हुई बातचीत में व्यापार से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं उठा। उन्होंने कहा, 'हमारी अमेरिका के साथ किसी भी बातचीत में व्यापार से कोई संबंध नहीं था।' उन्होंने साफ़ किया कि 22 अप्रैल से 17 जून तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कोई टेलीफोनिक बातचीत नहीं हुई। उन्होंने कहा, 'पहलगाम हमले के बाद भारत और अमेरिका के बीच हुई किसी भी बातचीत में मध्यस्थता का कोई सवाल नहीं था।' यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम में मध्यस्थता का दावा किया था।
पहलगाम पर अमेरिका से बातचीत में व्यापार पर कोई चर्चा नहीं- जयशंकर
- देश
- |
- |
- 28 Jul, 2025
Operation Sindoor Parliament Debate: लोकसभा में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर मैराथन चर्चा हुई। जानें सत्ता पक्ष और विपक्ष ने क्या-क्या तर्क रखे।

ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान एस जयशंकर।
जयशंकर ने कहा कि भारत ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ कड़ा और साफ़ संदेश दिया। विदेश मंत्री ने यह भी बताया कि भारत की कूटनीति के कारण पहलगाम हमले की निंदा क्वाड और ब्रिक्स जैसे अंतरराष्ट्रीय समूहों ने की। विपक्ष ने इस दौरान पहलगाम हमले में सुरक्षा चूक और आतंकियों की गिरफ्तारी में देरी पर सवाल उठाए। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार से हमले के मुख्य आरोपियों की स्थिति पर जवाब मांगा। जवाब में, जयशंकर ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी नीति पर अडिग है और किसी भी मध्यस्थता की जरूरत नहीं है।