लोकसभा में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में मैराथन बहस चली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बहस की शुरुआत की। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता इस पर अपनी बातें रखीं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि पहलगाम हमले को लेकर अमेरिका के साथ हुई बातचीत में व्यापार से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं उठा। उन्होंने कहा, 'हमारी अमेरिका के साथ किसी भी बातचीत में व्यापार से कोई संबंध नहीं था।' उन्होंने साफ़ किया कि 22 अप्रैल से 17 जून तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कोई टेलीफोनिक बातचीत नहीं हुई। उन्होंने कहा, 'पहलगाम हमले के बाद भारत और अमेरिका के बीच हुई किसी भी बातचीत में मध्यस्थता का कोई सवाल नहीं था।' यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम में मध्यस्थता का दावा किया था।