क्या हो जब कोई देश दुश्मन देश की चाल को पहले ही भांप ले और अपनी युद्ध रणनीति इस्तेमाल करे। क्या हो जब दुश्मन देश के मनोविज्ञान को समझ लिया जाए और यह भी कि वह अगली चाल कब क्या चल सकता है? भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में इसी नयी रणनीति का इस्तेमाल किया।
दरअसल, भारतीय सेना ने हाल ही में सीमा पार आतंकी ठिकानों के ख़िलाफ़ शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' में एक अभूतपूर्व रणनीतिक क़दम उठाया है। द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि पहली बार, सेना ने 'रेड टीम्स' के कॉन्सेप्ट को शामिल किया है। यह एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जिसको शीतयुद्ध के दौरान ख़ूब इस्तेमाल किया गया था और विरोधी की रणनीति को समझने और उसके अनुसार हमले करने के लिए इस्तेमाल किया गया था।