ईवीएम से वोट डालने का एक और वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एक युवक आठ बार बीजेपी को वोट डालते दिख रहा है। इसके बाद विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर निशाने साधे।
वीडियो में युवक जिस बटन को दबाते दिख रहा है उसमें प्रत्याशी का नाम मुकेश राजपूत है और उसके आगे कमल का निशान है। कहा जा रहा है कि यह उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र उम्मीदवार हैं। एक युवा द्वारा कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी को आठ बार वोट डालने का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने रविवार को चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की। कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'चुनाव आयोग जी, देख रहे हैं... एक लड़का 8-8 बार वोट कर रहा है। अब तो जागिए।'
चुनाव आयोग जी,
— Congress (@INCIndia) May 19, 2024
देख रहे हैं.. एक लड़का 8-8 बार वोट कर रहा है.
अब तो जागिए. pic.twitter.com/2UQqE1XfLv
वीडियो उत्तर प्रदेश के एटा जिले के खीरी पमारान गांव का है। यह गांव अलीगंज विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है, जो फर्रुखाबाद संसदीय सीट के अंतर्गत आता है। मौजूदा सांसद मुकेश राजपूत इस क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं। फर्रुखाबाद सीट पर आम चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान हुआ था।
इस वीडियो को साझा करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पोस्ट किया है, 'अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई ज़रूर करे, नहीं तो… भाजपा की बूथ कमेटी, दरअसल लूट कमेटी है।'
चुनाव अधिकारी संवैधानिक ज़िम्मेदारी न भूलें: राहुल
अखिलेश की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा है, "अपनी हार सामने देख कर भाजपा जनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना कर लोकतंत्र को लूटना चाहती है। कांग्रेस चुनावी ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा करती है कि वो सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी न भूलें। वरना इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा।"
अपनी हार सामने देख कर भाजपा जनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना कर लोकतंत्र को लूटना चाहती है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 19, 2024
कांग्रेस चुनावी ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा करती है कि वो सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी न भूलें।
वरना INDIA की सरकार बनते ही ऐसी… https://t.co/fk4wXL8QZy
आरजेडी सांसद और प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है, 'इस तरह की वारदात पर या तो कम से एक बार कुछ तो बोले चुनाव आयोग या फिर अपने मृत्युआलेख को निर्वाचन सदन की छत पर एक होर्डिंग की शक्ल में टांग दे। इससे ज़्यादा कुछ उम्मीद नहीं है करोड़ों वोटर को।'
इस तरह की वारदात पर या तो एक बार कम से एक बार कुछ तो बोले @ECISVEEP या फिर अपने मृत्युआलेख को निर्वाचन सदन की छत पर एक होर्डिंग की शक्ल में टांग दे।इससे ज़्यादा कुछ उम्मीद नहीं है करोड़ों वोटर को।
— Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) May 19, 2024
जय हिन्द https://t.co/HhnVbk8CRq
वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान हो गई है। द स्क्रॉल की रिपोर्ट के अनुसार युवक का नाम राजन सिंह ठाकुर है। राजन के पिता अनिल सिंह ठाकुर ने स्क्रॉल को बताया कि उनका बेटा 16 साल का है। अनिल खिरी पमारान के ग्राम प्रधान हैं और बीजेपी के सदस्य हैं। लड़के के पिता ने दावा किया कि वीडियो में उनके बेटे को गलत तरीके से पेश किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने दावा किया, 'जब कुछ मामलों में इसका परीक्षण किया जा रहा था तो राजन मशीन पर मतदान कर रहे थे।' उन्होंने कहा, 'अन्य में वह गाँव में मानसिक और शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं की ओर से मतदान कर रहा था। वह हिस्सा संपादित कर दिया गया है।' अनिल सिंह ठाकुर 2021 से खिरी पमारान गांव के ग्राम प्रधान हैं। उन्होंने कहा, 'मैं जन्म से ही भाजपा के साथ हूं।'
उन्होंने कहा कि वीडियो साझा होने के तुरंत बाद उन्हें स्थानीय पुलिस स्टेशन में बुलाया गया था और उनके बेटे पर अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। फर्रुखाबाद के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सुभाष चंद्र प्रजापति ने स्क्रॉल को बताया कि उनका प्रशासन जल्द ही मामला दर्ज करेगा। उन्होंने कहा, 'लखनऊ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा रिपोर्ट मांगे जाने के बाद रिटर्निंग अधिकारी इस मामले को देख रहे हैं।'
फर्रुखाबाद में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नवल किशोर शाक्य ने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत भेजी। अपनी शिकायत में शाक्य ने मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की मांग करते हुए आरोप लगाया कि राजन सिंह ठाकुर ने अन्य मतदाताओं से मतदाता सूचना पर्चियां छीनकर वोट डाला और स्थानीय पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस अधिकारी दिनेश ठाकुर ने उनकी मदद की।
इससे पहले गुजरात में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था। आरोप था कि दाहोद में एक भाजपा नेता के बेटे ने बूथ में घुसकर कब्जा कर लिया। ईवीएम को उसने हाथ में ले लिया। उसने वहां से इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया साइट पर बूथ पर कब्जा करने और फर्जी मतदान को लाइव भी किया। यह घटना महिसागर के संतरामपुर तालुका के प्रथमपुरा गांव में हुई है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया था।
इस घटना के ख़िलाफ़ शिकायत की गई थी। भारी दबाव के बीच इसकी चुनाव आयोग ने जाँच की। इसने 11 मई को प्रथमपुरा के बूथ पर दोबारा मतदान कराया था।
अपनी राय बतायें