विपक्षी दलों के सांसदों ने गुरूवार को संसद परिसर में कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया और सरकार से इन क़ानूनों को वापस लेने की मांग की। पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल के नेतृत्व में इकट्ठा हुए सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसानों की मन की बात सुनने की अपील की।
कृषि क़ानून: संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों का प्रदर्शन
- देश
- |
- 29 Jul, 2021
विपक्षी दलों के सांसदों ने गुरूवार को संसद परिसर में कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया और सरकार से इन क़ानूनों को वापस लेने की मांग की।

फ़ाइल फ़ोटो।
हरसिमरत कौर बादल ने एएनआई से कहा कि किसान 8 महीने से आंदोलन कर रहे हैं और 550 किसानों की जान जा चुकी है लेकिन सरकार इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी है।
विपक्षी दलों के सांसदों ने हाथों में प्लेकार्ड लिए हुए थे। इनमें लिखा था- जो किसान की नहीं सुनेगा, देश उसकी नहीं सुनेगा। इस तरह के प्लेकार्ड को कई बार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी दिखाया जा चुका है। कृषि क़ानूनों और पेगासस जासूसी मामले को लेकर संसद में लगातार हंगामा हो रहा है और मानसून सत्र का ज़्यादातर वक़्त हंगामे की भेंट चढ़ गया है।