पेगासस जासूसी मामले को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों का हमलावर रूख़ जारी है। मंगलवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने पर संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर हंगामा हुआ। इससे नाराज़ होकर लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि सदस्यों का यह व्यवहार संसद की मर्यादाओं के ख़िलाफ़ है।
राज्यसभा स्थगित, लोकसभा में ओबीसी विधेयक पर चर्चा जारी
- देश
- |
- 11 Aug, 2021
मोदी सरकार की ओर से लोकसभा में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय को लेकर संविधान संशोधन विधेयक लाया गया है।

हंगामे के कारण राज्यसभा को पहले कई बार और फिर दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा जबकि लोकसभा में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) संशोधन विधेयक पर चर्चा जारी है। संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक भी हुई।
मोदी सरकार की ओर से लोकसभा में ओबीसी संशोधन विधेयक लाया गया है। इसे विपक्ष ने भी पूरा समर्थन दिया है। यह विधेयक केंद्र शासित प्रदेशों को यह ताक़त देता है कि वे अपनी ओबीसी जातियों की सूची ख़ुद बना सकते हैं।