संसद के दोनों सदनों में बुधवार को भी जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बाद लोकसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया जबकि राज्यसभा को 12 बजे तक। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने मंगलवार को सदन में हुए हंगामे को लेकर सख़्त नाराज़गी जताई।कार्यवाही शुरू होने पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय से जुड़े संशोधन विधेयक को सदन में पेश किया गया और इस पर चर्चा जारी है।
दोनों सदनों में हंगामा, लोकसभा स्थगित, वेंकैया नायडू नाराज़
- देश
- |
- 11 Aug, 2021
राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने मंगलवार को सदन में हुए हंगामे को लेकर सख़्त नाराज़गी जताई।

'रात भर सो नहीं सका'
नायडू ने कहा कि विपक्ष सदन की मर्यादा को भूल गया है और जो कुछ सदन में हुआ, वह लोकतंत्र के ख़िलाफ़ है। लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला भी सांसदों के व्यवहार पर नाराज़गी जाहिर कर चुके हैं। अपनी बात कहने के दौरान नायडू बेहद भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि वे पिछली रात भर सो नहीं सके।
कांग्रेस और विपक्षी दलों के सांसदों ने राज्यसभा में कृषि क़ानूनों के विरोध में नारेबाज़ी की थी। पंजाब से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा एक मेज पर चढ़ गए थे और उन्होंने रूल बुक को सदन के आसन की ओर फेंका था।