संसद के दोनों सदनों में बुधवार को भी जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बाद लोकसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया जबकि राज्यसभा को 12 बजे तक। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने मंगलवार को सदन में हुए हंगामे को लेकर सख़्त नाराज़गी जताई।कार्यवाही शुरू होने पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय से जुड़े संशोधन विधेयक को सदन में पेश किया गया और इस पर चर्चा जारी है।