भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के एक बयान को लेकर बवाल हो गया है। 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव ने कहा है कि 'मुझे विश्व कप के लिए आमंत्रित नहीं किया गया'। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हुई। विपक्षी दलों के नेताओं ने पूछा है कि क्या कपिल देव को महिला पहलवानों का साथ देने की सज़ा दी जा रही है?
कपिल देव को वर्ल्ड कप फाइनल में आमंत्रण नहीं; जानें बीजेपी निशाने पर क्यों
- देश
- |
- 20 Nov, 2023
क्रिकेट विश्व कप मुक़ाबला तो ख़त्म हो गया, लेकिन अब इसके फाइनल मुकाबले में 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव को नहीं बुलाए जाने पर विवाद शुरू हो गया है। जानिए, बीजेपी पर हमला क्यों।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य और बेहद घटियापन है कि कपिल देव को अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल के लिए क्रिकेट प्रतिष्ठान द्वारा आमंत्रित नहीं किया गया था। उन्होंने कहा, 'बेदी की तरह, कपिल देव भी अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं और वह कुछ महीने पहले आंदोलनकारी महिला पहलवानों के समर्थन में खुलकर सामने आए थे।'