शुक्रवार को संविधान दिवस पर होने वाले कार्यक्रम का कई विपक्षी दलों ने बहिष्कार कर दिया है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने भी कार्यक्रम में न जाने का फ़ैसला किया है। इस कार्यक्रम को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने संबोधित किया। यह कार्यक्रम संसद के सेंट्रल हॉल में हुआ।