पहलगाम हमले के बाद भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान के हैकरों ने भारतीय रक्षा से जुड़ी वेबसाइटों पर हमले किए। उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों से जुड़ी कई वेबसाइटों पर साइबर हमले किए और संवेदनशील डेटा चुराया है। इन हमलों में सेना, वायुसेना और रक्षा मंत्रालय से संबंधित वेबसाइटें निशाना बनाई गईं। रिपोर्ट है कि रक्षा अधिकारियों के लॉग इन क्रेडेंशियल के चोरी होने की भी आशंका है। भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने इन दावों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार एक उच्च-स्तरीय जाँच शुरू कर दी गई है।
यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुआ है। इसमें 26 लोगों की जान गई थी। कहा जा रहा है कि ये साइबर हमले पाकिस्तान की हाइब्रिड युद्ध रणनीति का हिस्सा हो सकते हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सेना ने कहा है कि एक्स पर एक हैंडल 'पाकिस्तान साइबर फोर्स' ने कथित तौर पर मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज और मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस के संवेदनशील डेटा तक पहुंच प्राप्त की।