इंडिया गठबंधन के सांसदों ने पुराने संसद भवन के गेट नंबर 2 के पास जमा होकर एक सांकेतिक विरोध की योजना बनाई है, जहां कभी महात्मा गांधी की प्रतिमा हुआ करती थी। इस प्रतिमा को, अन्य प्रतिमाओं के साथ, प्रेरणा स्थल नामक एक नए क्षेत्र में भेज दिया गया। एक वरिष्ठ विपक्षी नेता ने बताया कि कुछ सांसद भारत के संविधान की प्रतियां लेकर संसद भवन की ओर चलेंगे।