संसद की कार्यवाही आज 7वें दिन भी ठप हो गई। लोकसभा और राज्यसभा जैसे ही शुरू हुई, बीजेपी सांसद ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से उनके लंदन भाषण के लिए माफी की मांग करने लगा। विपक्षी दलों के सांसदों ने भी जवाब में अडानी, मेहुल चोकसी के मुद्दे पर नारेबाजी की। इसी शोरगुल में लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा उपसभापति ने सदन दोपहर 2 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी। सदन स्थगित होने के बाद विपक्षी सांसदों ने संसद भवन की पहली मंजिल पर नारेबाजी की। दोपहर 2 बजे संसद की बैठक फिर शुरू हुई तो बीजेपी सांसदों ने राहुल को लेकर अपनी पुरानी मांग दोहराई। दोनों सदनों में फिर हंगामा हुआ और दोनों सदन 23 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिए गए। सांसद कल बुधवार को छुट्टी मनाएंगे।
अडानी-राहुल मुद्दे पर संसद 7वें दिन भी ठप, सदन की पहली मंजिल पर नारेबाजी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से की कार्यवाही लगातार ठप है। बीजेपी ने आज भी राहुल गांधी के माफीनामे की मांग की और विपक्ष अडानी मुद्दे पर अड़ा रहा।

संसद भवन की पहली मंजिल पर विपक्सांषी सदों का प्रदर्शन।