कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान सरकार पर सवालों की बौछार कर दी। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर वही बातें सामने रखीं जो उन्होंने सोमवार को लोकसभा में रखी थीं। राजनाथ ने कहा कि  बहस की शुरुआत करते हुए कहा कि पाकिस्तान की धरती से पनप रहे आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने में भारत उसकी मदद के लिए तैयार है। लेकिन खड़गे के सवालों का जवाब अभी तक सरकार की ओर से आया है। समझा जाता है कि पीएम मोदी और अमित शाह राज्यसभा में भी खड़गे के सवालों के जवाब देंगे।