कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान सरकार पर सवालों की बौछार कर दी। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर वही बातें सामने रखीं जो उन्होंने सोमवार को लोकसभा में रखी थीं। राजनाथ ने कहा कि  बहस की शुरुआत करते हुए कहा कि पाकिस्तान की धरती से पनप रहे आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने में भारत उसकी मदद के लिए तैयार है। लेकिन खड़गे के सवालों का जवाब अभी तक सरकार की ओर से आया है। समझा जाता है कि पीएम मोदी और अमित शाह राज्यसभा में भी खड़गे के सवालों के जवाब देंगे।
पहलगाम में सरकार की नाकामी  मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम हमले को रोकने में नाकामी के लिए केंद्र सरकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा-  "पहलगाम घाटी में हमने अपनों को मरते देखा है है। सरकार पहलगाम आतंकी हमला रोकने में नाकाम रही। अगर देश में आतंकी ढांचा कमजोर था तो आतंकवादियों ने पहलगाम हमला कैसे किया।''
खड़गे ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के लिए सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

पीएम मोदी पर तीखा हमला 

खड़गे के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आए। उन्होंने कहा- हम हमेशा से पाकिस्तान और उसके द्वारा आतंकियों को समर्थन देने की निंदा करते आए हैं और आगे भी करेंगे। लेकिन हम इधर निंदा करते हैं, उधर मोदी जी दावत में जाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को गले लगा लेते हैं।

खड़गे का महत्वपूर्ण सवाल

पहलगाम हमले से तीन दिन पहले PM मोदी ने अपना दौरा रद्द कर दिया था। मैंने पहले भी इसका जवाब मांगा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। मैं आज भी पूछ रहा हूं कि  क्या सरकार को पहले से किसी हमले की आशंका थी? अगर हां, तो आपने वहां पर्यटकों को क्यों जाने दिया?

सवालः विशेष सत्र क्यों नहीं बुलाया 

खड़गे ने कहा- 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम हमला हुआ। नेता विपक्ष राहुल गांधी जी और मैंने PM मोदी को पत्र लिख कर विशेष सत्र की मांग की, लेकिन हमें इस पत्र का कोई जवाब नहीं आया। PM मोदी के अंदर इतना अंहकार है कि वह विपक्ष के पत्र का जवाब देना भी जरूरी नहीं समझते। एक दिन आएगा, जब आपका अहंकार टूटेगा। PM मोदी को लोगों के गले पड़ने की फुर्सत है, लेकिन विपक्ष के नेताओं को जवाब देने का समय नहीं है।

'भाजपा झूठ बनाने की फैक्ट्री' 

खड़गे ने सत्तारूढ़ दल पर पिछली सरकारों के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी उपलब्धियों को कमतर आंकते हुए झूठ फैलाने का आरोप लगाया। खड़गे ने यूपीए और एनडीए सरकारों की विरासत के बीच तीखा अंतर बताते हुए कहा, "कांग्रेस ने हथियार बनाने की फैक्ट्रियाँ बनाईं, आपने झूठ बनाने की फैक्ट्रियाँ बनाईं।"
खड़गे ने इस बात पर हैरानी जताई कि ऐसे समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप रहे, जब भाजपा सांसद और मंत्री भारतीय सेना का अपमान कर रहे थे। सर्वदलीय बैठक से प्रधानमंत्री मोदी गायब रहे। बिहार में चुनाव प्रचार करने के बजाय उन्हें सर्वदलीय बैठक में उपस्थित रहना चाहिए था। खड़गे ने राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति पीएम की ईमानदारी पर सवाल उठाया।