लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी कि अगर उनमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आधी हिम्मत भी है, तो वे संसद में खड़े होकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को झूठा कहें। राहुल ने ट्रंप के बार-बार के दावों पर सवाल उठाया, जिसमें ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराया।