लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी कि अगर उनमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आधी हिम्मत भी है, तो वे संसद में खड़े होकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को झूठा कहें। राहुल ने ट्रंप के बार-बार के दावों पर सवाल उठाया, जिसमें ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराया।
युद्धविराम दावे पर राहुल ने पीएम को ललकारा- इंदिरा जैसी हिम्मत दिखाएं, ट्रंप को झूठा कहें
- देश
- |
- 29 Jul, 2025
भारत-पाकिस्तान युद्धविराम को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए। उन्होंने सरकार से पारदर्शिता और सच्चाई उजागर करने की मांग की। जानें क्या है पूरा मामला।

PM मोदी पर जमकर बरसे राहुल गांधी।
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान राहुल ने कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप ने 29 बार कहा कि उन्होंने युद्ध रोका। अगर यह सच नहीं है, तो पीएम मोदी को संसद में खड़े होकर कहना चाहिए, 'ट्रंप, आप झूठे हो।' अगर उनमें इंदिरा गांधी की 50% हिम्मत है तो वे ऐसा कहेंगे।' उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने ऑपरेशन के दौरान भारतीय वायुसेना को खुली छूट नहीं दी और पाकिस्तान को पहले ही बता दिया कि भारत उनके सैन्य ठिकानों पर हमला नहीं करेगा।