loader

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, 16 विधेयक लाएगी सरकार

संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू हो गया है। यह सत्र 29 दिसंबर तक चलेगा। बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार इस सत्र में 16 नए विधेयक लाएगी। 

सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि G-20 की मेजबानी मिलना बहुत बड़ा अवसर है और इसके जरिए पूरे विश्व को भारत को जानने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि G-20 के जरिए भारत को अपना सामर्थ्य बताने का भी अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस सत्र में कई अहम फैसले लेने की कोशिश की जाएगी। 

दूसरी ओर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई और शीतकालीन सत्र में विपक्ष की रणनीति को लेकर चर्चा की। 

ताज़ा ख़बरें

केंद्र सरकार की ओर से मंगलवार को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई थी जिसमें तमाम विपक्षी नेताओं ने अपनी बातों को सरकार के सामने रखा था। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की थी। 

सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने सरकार से कहा था कि बिना किसी उचित परामर्श के चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के पीछे क्या वजह है, इस बारे में बताया जाए। बताना होगा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी बीते दिनों चुनाव आयुक्त अरुण गोयल की नियुक्ति को लेकर सवाल उठाए थे। 

महंगाई, बेरोजगारी और चीन-भारत सीमा पर हालात को भी विपक्षी दलों ने सर्वदलीय बैठक के दौरान उठाया और संसद में चर्चा की मांग की थी। कांग्रेस की ओर से ईडब्ल्यूएस आरक्षण और बेरोजगारी के मुद्दे को भी उठाया गया। कांग्रेस की ओर से लोकसभा में संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी और राज्यसभा में व्हिप नसीर हुसैन सर्वदलीय बैठक में मौजूद रहे थे। 

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और एनसीपी ने केंद्रीय एजेंसियों सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग पर भी चर्चा करने की मांग की। बैठक में बीजू जनता दल ने महिला आरक्षण बिल को पास करने की मांग की थी जबकि शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने की मांग की थी। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ओल्ड पेंशन स्कीम और एमएसपी को लेकर कानून बनाने का मुद्दा उठाया था। 

देश से और खबरें

सरकार की ओर से केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने सत्र के एजेंडे को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं को जानकारी दी थी और उनसे सत्र चलाने में सहयोग मांगा था। उन्होंने कहा था कि सभी राजनीतिक दलों के द्वारा उठाई गई बातों का संज्ञान लिया जाएगा और संसद में तय नियमों और प्रक्रियाओं के मुताबिक ही आगे की चर्चा की जाएगी। 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई वरिष्ठ नेता क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हैं इसलिए माना जा रहा है कि वह इस सत्र में भाग नहीं लेंगे। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें