शाहरुख खान की फिल्म पठान के खिलाफ चंद संगठनों का अभियान खासतौर पर उत्तर भारत में जोर पकड़ गया है। मुजफ्फरपुर कोर्ट में इस फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर कोर्ट में शिकायत अर्जी लगाई गई है। रुड़की में संत समाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पठान फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। दक्षिणपंथी संगठनों का गुस्सा सबसे ज्यादा सामने आ रहा है। हालांकि दक्षिणपंथियों के अलावा कुछ अन्य लोगों ने भी इसमें अश्लीलता देख ली है और वे सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। लेकिन ऐसे लोगों ने फिल्म पर बैन लगाने या एफआईआर कराने जैसी कोई मांग नहीं की है।