भारत और पाक युद्धविराम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर आतंकवाद के ख़िलाफ़ सख्त रुख दिखाया है। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में आतंकियों के लिए कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं है, हम घर में घुसकर मारेंगे।' उन्होंने कहा कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारने की नीति पर अडिग रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब के आदमपुर वायु सेना अड्डे पर भारतीय वायु सेना के जवानों को संबोधित कर रहे थे। आदमपुर एयर बेस रणनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के क़रीब है। इस बेस ने हाल के तनावों के दौरान अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान ने इस एयर बेस पर हमले का दावा किया था। पीएम मोदी ने मंगलवार को डिफेंस सिस्टम के सामने खड़े होकर अपनी तस्वीरें साझा कीं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस एयरबेस ने भारत के लिए शानदार काम किया और यह दुरुस्त है।