loader

मजहबी कट्टरता की आँधी थी तो गुरु तेगबहादुर चट्टान बनकर खड़े थे: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिख गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती पर राष्ट्र को संबोधित किया। यह कार्यक्रम लाल क़िले पर हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये लाल क़िला कितने ही अहम कालखण्डों का साक्षी रहा है। उन्होंने कहा कि इस क़िले ने गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को भी देखा है और देश के लिए मरने-मिटने वाले लोगों के हौसले को भी परखा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, "यहाँ लालकिले के पास में ही गुरु तेगबहादुर जी के अमर बलिदान का प्रतीक गुरुद्वारा शीशगंज साहिब भी है! ये पवित्र गुरुद्वारा हमें याद दिलाता है कि हमारी महान संस्कृति की रक्षा के लिए गुरु तेगबहादुर जी का बलिदान कितना बड़ा था...।' उन्होंने आगे कहा, "उस समय देश में मजहबी कट्टरता की आँधी आई थी। धर्म को दर्शन, विज्ञान और आत्मशोध का विषय मानने वाले हमारे हिंदुस्तान के सामने ऐसे लोग थे जिन्होंने धर्म के नाम पर हिंसा और अत्याचार की पराकाष्ठा कर दी थी। उस समय भारत को अपनी पहचान बचाने के लिए एक बड़ी उम्मीद गुरु तेगबहादुर जी के रूप में दिखी थी। औरंगजेब की आततायी सोच के सामने उस समय गुरु तेगबहादुर जी, ‘हिन्द दी चादर’ बनकर, एक चट्टान बनकर खड़े हो गए थे।"

बता दें कि साल 1675 में गुरु तेग बहादुर ने चांदनी चौक पर अपनी शहादत दी थी। उनकी शहादत की याद में ही चांदनी चौक पर गुरुद्वारा सीस गंज साहिब बनाया गया है। गुरु तेग बहादुर जयंती सिख समुदाय के लिए महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। इसे प्रकाश पर्व के रूप में भी जाना जाता है, जो गुरु तेग बहादुर के जन्म का प्रतीक है। वह सिख धर्म के नौवें गुरु थे। वह गुरु हरगोबिंद के सबसे छोटे पुत्र थे, जिनका जन्म 1621 में हुआ था। यह दिन सिख समुदाय के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि गुरु तेग बहादुर को उद्धारकर्ता गुरु माना जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'अभी शबद कीर्तन सुनकर जो शांति मिली, वो शब्दों में अभिव्यक्त करना मुश्किल है। आज मुझे गुरु को समर्पित स्मारक डाक टिकट और सिक्के के विमोचन का भी सौभाग्य मिला है। मैं इसे हमारे गुरुओं की विशेष कृपा मानता हूं।'

उन्होंने कहा, 'ये भारतभूमि, सिर्फ़ एक देश ही नहीं है बल्कि हमारी महान विरासत है, महान परंपरा है। इसे हमारे ऋषियों, मुनियों, गुरुओं ने सैकड़ों-हजारों सालों की तपस्या से सींचा है, उसके विचारों को समृद्ध किया है।' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान ने भारत की अनेकों पीढ़ियों को अपनी संस्कृति की मर्यादा की रक्षा के लिए, उसके मान-सम्मान के लिए जीने और मर-मिट जाने की प्रेरणा दी है। बड़ी-बड़ी सत्ताएँ मिट गईं, बड़े-बड़े तूफान शांत हो गए, लेकिन भारत आज भी अमर खड़ा है, आगे बढ़ रहा है।'
ताज़ा ख़बरें
उन्होंने आगे कहा, 'भारत ने कभी किसी देश या समाज के लिए ख़तरा नहीं पैदा किया। आज भी हम पूरे विश्व के कल्याण के लिए सोचते हैं। हम आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं, तो उसमें पूरे विश्व की प्रगति लक्ष्य का सामने रखते हैं।'

अधिकारियों ने कहा कि लाल क़िले पर दिल्ली पुलिस के 1,000 से अधिक जवानों और विभिन्न एजेंसियों के एक बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा तैनात किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार लाल क़िला परिसर के अंदर 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक़, सुरक्षा घेरे में एनएसजी स्नाइपर्स, स्वात कमांडो, काइट हंटर्स, कैनाइन यूनिट्स और ऊँची इमारतों पर शार्पशूटर शामिल हैं।

देश से और ख़बरें

पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी सिख समुदाय के कई अहम नेताओं से मिले थे और उन्होंने सिखों से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का एलान भी किया था। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें