कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने 8 साल पहले यानी 2016 में जीएसटी पर एक महत्वपूर्ण ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा था-अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) के रूप में GST अमीर और गरीब दोनों को समान रूप से प्रभावित करता है। मैं GST Council से आग्रह करता हूं कि इसकी दर 18% या उससे कम रखी जाए ताकि गरीबों पर अनावश्यक बोझ न पड़े! राहुल गांधी के उस बयान का 2016 में बीजेपी और मोदी सरकार के मंत्रियों ने जमकर मजाक उड़ाया। उन्हें बीजेपी नेताओं ने पप्पू कहा था और सोनिया टैक्स कहकर ट्रोल किया था। 2016 का राहुल का ट्वीट आज भी एक्स पर बीजेपी वालों को मुंह चिढ़ा रहा है।