कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने 8 साल पहले यानी 2016 में जीएसटी पर एक महत्वपूर्ण ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा था-अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) के रूप में GST अमीर और गरीब दोनों को समान रूप से प्रभावित करता है। मैं GST Council से आग्रह करता हूं कि इसकी दर 18% या उससे कम रखी जाए ताकि गरीबों पर अनावश्यक बोझ न पड़े! राहुल गांधी के उस बयान का 2016 में बीजेपी और मोदी सरकार के मंत्रियों ने जमकर मजाक उड़ाया। उन्हें बीजेपी नेताओं ने पप्पू कहा था और सोनिया टैक्स कहकर ट्रोल किया था। 2016 का राहुल का ट्वीट आज भी एक्स पर बीजेपी वालों को मुंह चिढ़ा रहा है।
GST पर 8 साल पहले राहुल का मज़ाक बीजेपी ने उड़ाया था, मोदी अब वही करने पर मजबूर
- देश
- |
- |
- 16 Aug, 2025
GST Rahul Gandhi and Modi: नेता विपक्ष राहुल गांधी पिछले 8 साल से GST पर सरकार को सलाह दे रहे हैं कि 18 फीसदी से नीचे लाओ। लेकिन 2016 में राहुल का मज़ाक उड़ाया गया। अब मोदी ने शुक्रवार को लालकिले से यही घोषणा कर दी है। कुछ समझे आप?

नेता विपक्ष राहुल गांधी और पीएम मोदी का एआई से तैयार फोटो