प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि अपनी अध्यक्षता के दौरान भारत ने जी-20 को और ज्यादा समावेशी मंच बनाया है। उन्होंने कहा कि भारत के निमंत्रण पर ही अफ्रीकी यूनियन भी जी-20 से जुड़ी और अफ्रीका के लोगों की आवाज़ दुनिया के इस अहम मंच तक पहुंची।
भारत ने जी-20 को और समावेशी बनाया, यह लोगों की प्रेसिडेंसी है: पीएम
- देश
- |
- 27 Aug, 2023
भारत की अध्यक्षता में हो रही जी-20 की बैठकों के क्या मायने हैं और यह किस तरह से अलग है? जानिए, प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बारे में मन की बात कार्यक्रम में क्या कहा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश के 60 शहरों में इससे जुड़ी करीब-करीब 200 बैठकों का आयोजन किया गया। जी-20 के प्रतिनिधिमंडल जहां भी गए, वहां लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने कहा, 'जी-20 की हमारी अध्यक्षता, लोगों की अध्यक्षता है, जिसमें जनभागीदारी की भावना सबसे आगे है।' प्रधानमंत्री मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 104वें एपिसोड में बोल रहे थे।