श्रीलंका में उठे एक बड़े विवाद की आँच भारत तक भी आ सकती है और यहाँ भी विपक्षी दल मुद्दा बना सकते हैं। ऐसा इसलिए कि श्रीलंका में उठे विवाद में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम आया था। जिस अधिकारी ने इनके नाम लिये थे वह बाद में अपने बयान से पलट गए थे और अब उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया है।
श्रीलंका अडानी विवाद: 'मोदी के दबाव' का बयान देने वाले अफ़सर का इस्तीफा
- देश
- |
- 13 Jun, 2022
श्रीलंका में गौतम अडानी को एक बिजली परियोजना दिए जाने के विवाद ने आज एक नया मोड़ ले लिया। जिस अधिकारी ने पहले 'प्रधानमंत्री मोदी के दबाव' का ज़िक्र किया था और बाद में पलट गया था उसे अब इस्तीफा क्यों देना पड़ा?

श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकेरा ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने सीईबी के अध्यक्ष श्री एमएमसी फर्डिनेंडो द्वारा मुझे भेजे गए इस्तीफे के पत्र को स्वीकार कर लिया है। वाइस चेयरमैन नलिंडा इलांगाकून नए अध्यक्ष सीईबी के रूप में कार्यभार संभालेंगे।'