प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से भाषण देते हुए अपनी घोषणाओं में हाई पावर डेमोग्राफी मिशन शुरू करने की घोषणा की। इस राजनीतिक फैसले की घोषणा 2024 में ही मोदी सरकार ने कर दी थी। लेकिन प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को फिर से इसकी घोषणा की। हालांकि पीएम ने इस बार जिस संदर्भ में इसका उल्लेख किया वो काफी बहसतलब और विवादित है। मोदी का कहना है कि एक सोची समझी साजिश के तहत देश की आबादी में बदलाव यानी डेमोग्राफी लाया जा रहा है। घुसपैठिये हमारे देश के युवकों की रोटी रोजी छीन रहे हैं। यानी बेरोजगारी का संकट घुसपैठियों के कारण है। लेकिन डेमोग्राफी की परिभाषा क्या है, जानिए।