प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से भाषण देते हुए अपनी घोषणाओं में हाई पावर डेमोग्राफी मिशन शुरू करने की घोषणा की। इस राजनीतिक फैसले की घोषणा 2024 में ही मोदी सरकार ने कर दी थी। लेकिन प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को फिर से इसकी घोषणा की। हालांकि पीएम ने इस बार जिस संदर्भ में इसका उल्लेख किया वो काफी बहसतलब और विवादित है। मोदी का कहना है कि एक सोची समझी साजिश के तहत देश की आबादी में बदलाव यानी डेमोग्राफी लाया जा रहा है। घुसपैठिये हमारे देश के युवकों की रोटी रोजी छीन रहे हैं। यानी बेरोजगारी का संकट घुसपैठियों के कारण है। लेकिन डेमोग्राफी की परिभाषा क्या है, जानिए।
डेमोग्राफी की चुनौतियांः पुरानी घोषणा पीएम मोदी ने लालकिले पर फिर दोहरा दी
- देश
- |
- |
- 16 Aug, 2025
Demographic Challenges and PM Modi पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले के भाषण में डेमोग्राफी मिशन यानी आबादी में बदलाव का अध्ययन करने की घोषणा जोरशोर से की। लेकिन यह घोषणा 2024 में भी इसी सरकार ने की थी। अब तक ज़ीरो काम हुआ है।

पीएम मोदी 15 अगस्त को लाल किले पर