भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले तेज़ी से फैलने पर केंद्र द्वारा राज्यों को चेतावनी देने के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी इसकी समीक्षा बैठक लेने वाले हैं। सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि वह गुरुवार को समीक्षा बैठक लेंगे।
ओमिक्रॉन के ख़तरे के बीच आज समीक्षा बैठक लेंगे प्रधानमंत्री
- देश
- |
- 23 Dec, 2021
ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण का ख़तरा कितना ज़्यादा है? क्या हालात ज़्यादा ख़राब होने की आशंका है? प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठक लेने की ख़बर क्यों आई है?

यह रिपोर्ट तब आ रही है जब ओमिक्रॉन के तेज़ी से फैलने के कारण चिंताएँ बढ़ गई हैं। देश में नये वैरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर अब 213 हो गई है। इसमें से दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में क्रिसमस और नये साल के जश्न के लिए इकट्ठे होने पर पाबंदी लगा दी गई है।