स्वतंत्रता दिवस पर सावरकर को महात्मा गांधी से 'बड़ा' दिखाने के मोदी सरकार के एक विवादित पोस्टर पर हंगामा खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जिन सावरकर पर देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या का मुक़दमा चला उन्हें महात्मा से बड़ा दिखाने की कोशिश की गई है। बीजेपी पर हमला करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि पेट्रोल में इथेनॉल की मिलावट करते-करते अब आप स्वतंत्रता सेनानियों में भी मिलावट करने लग गए। पंडित नेहरू और सरदार पटेल को कमतर दिखाने का आरोप लगाते हुए इसने कहा है कि यह स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की विरासत को कमजोर करने की साजिश है।