प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महिलाओं के ख़िलाफ़ होने वाले उन अपराधों पर बात की है, जिनको लेकर उनके ही सरकार पर बड़े सवाल खड़े किए जाते रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि मैं एक बार फिर हर राज्य सरकार से कहूंगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप है, दोषी कोई भी हो, वो बचना नहीं चाहिए।
'महिलाओं पर अपराध अक्षम्य'- पीएम; अब बृजभूषण, रेवन्ना जैसों का क्या होगा?
- देश
- |
- 25 Aug, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध करने वाले और उनको मदद करने वाले बचने नहीं चाहिए। तो क्या बृजभूषण सिंह, प्रज्वल रेवन्ना, मणिपुर, हाथरस मामले में अब कार्रवाई होगी?

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'उसको किसी भी रूप में मदद करने वाले बचने नहीं चाहिए। अस्पताल हो, स्कूल हो, दफ्तर हो या फिर पुलिस व्यवस्था। जिस भी स्तर पर लापरवाही होती है, सबका हिसाब होना चाहिए। ऊपर से नीचे तक मैसेज एकदम साफ़ जाना चाहिए। ये बात अक्षम्य है।'