प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकीय यात्रा के अंतिम दिन शुक्रवार को वाशिंगटन में अमेरिकी और भारतीय प्रौद्योगिकी उद्यमियों से मुलाकात की, जहां उन्होंने नए रक्षा और प्रौद्योगिकी सहयोग पर सहमति व्यक्त की और चीन द्वारा उत्पन्न चुनौतियों का समाधान किया। पीएम मोदी ने अमेरिकी उद्यमियों से कहा कि भारत में निवेश का यही सही समय है। मोदी की अमेरिका यात्रा पूरी हो चुकी है लेकिन यह सवाल तो पूछा जाएगा कि आखिर इस यात्रा से पीएम मोदी को क्या मिला। अभी तक किसी कंपनी निवेश की ठोस घोषणा नहीं की है। टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलोन मस्क ने जरूर टेस्ला के भारत में आने की घोषणा की है, लेकिन ऐसा ऐलान कई वर्षों से हो रहा है और जमीन पर कुछ नहीं दिखता।