कोरोना वायरस से जुड़े तमाम वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। कुछ वीडियो में महानगरों में काम-धंधा बंद होने के बाद गांवों की ओर लौट रहे लोग अपना दर्द बता रहे हैं। कुछ और वीडियो में पुलिसकर्मी गांव जा रहे इन लोगों को मुर्गा बनाते हुए दिखाई दिये हैं या उन पर लाठी फटकार रहे हैं।
कोरोना: गांव लौट रहे दिहाड़ी मजदूरों पर जुल्म ढा रही पुलिस
- देश
- |
- 27 Mar, 2020
कोरोना वायरस की सबसे ज़्यादा मार रोज कमाने-खाने वाले वर्ग पर पड़ी है। शहरों से गांवों की ओर पैदल ही लौट रहा यह वर्ग रास्ते में पुलिस की ज़्यादती का भी शिकार हो रहा है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार लोगों से घरों में कैद रहने के लिये कह रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में कह चुके हैं कि 21 दिनों के लिये घर से निकलना भूल जाइये। लेकिन दिहाड़ी मजदूर जिनके पास महानगरों में रहने के लिये जगह नहीं है, अब काम भी नहीं रहा, ऐसे में वे अपने गांव की ओर चल पड़े हैं। लेकिन पुलिस को सरकार की ओर से हुक्म मिला है कि ज़रूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा एक भी इंसान सड़क पर नहीं दिखना चाहिए। ऐसे में पुलिस ज़्यादा सख़्त होकर अपना काम कर रही है।