प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में शनिवार को 197 पूर्व ब्यूक्रेट्स उतर पड़े। दरअसल, हाल ही में 108 पूर्व ब्यूक्रेट्स ने पीएम मोदी से अपील की थी कि वो नफरत की राजनीति बंद कराएं। अब 197 पूर्व नौकरशाहों ने पीएम की तारीफ करते हुए उस अपील का जवाब दिया है। 197 पूर्व नौकरशाहों ने उस अपील को 'एजेंडा वाला पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक बयान' कहा। कुल 197 हस्ताक्षर करने वालों 8 रिटायर्ड जज, 97 रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स और 92 सशस्त्र बलों के दिग्गज शामिल हैं।
इन लोगों ने अपने पत्र में कहा कि यह सामाजिक उद्देश्य की उच्च भावना वाले नागरिकों के रूप में खुद की ओर ध्यान आकर्षित करने का बार-बार प्रयास है, जबकि वास्तविकता यह है कि यह एक स्पष्ट राजनीतिक मोदी सरकार विरोधी कवायद है जो यह समूह समय-समय पर इस विश्वास में करता है कि वे जनता की राय को आकार दे सकते हैं।
नफरत की राजनीतिः 108 के जवाब में 197 मोदी के समर्थन में उतरे
- देश
- |
- 29 Mar, 2025

अभी 108 पूर्व नौकरशाहों ने पीएम मोदी के नाम अपील जारी कर उनसे नफरत की राजनीति बंद कराने को कहा था। शनिवार को 197 पूर्व नौकरशाह पीएम मोदी के समर्थन में आ गए और उनकी जमकर तारीफें कीं।























