पिछले कुछ दिनों में फिलिस्तीनी झंडे लहराने के लिए मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में कई लोगों को गिरफ्तार, हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई कानूनी विशेषज्ञों और राजनीतिक प्रतिनिधियों ने इन गिरफ्तारियों के पीछे के तर्क पर सवाल उठाया है, जबकि भारत के फिलिस्तीन के साथ राजनयिक संबंध बने हुए हैं।
भारत में फिलिस्तीन का झंडा फहराना क्या अपराध है?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
भारत में फिलिस्तीन का झंडा फहराने पर कई राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि भारत के फिलिस्तीन से बेहतर रिश्ते हैं और उसने फिलिस्तनी को एक देश के रूप में मान्यता भी दी है। ऐसे में इन एफआईआर पर विशेषज्ञ और कानून के जानकार सवाल उठा रहे हैं।
