पैगंबर पर गलत टिप्पणी के आरोपी आंध्र प्रदेश के विधायक टी. राजा सिंह को बीजेपी ने मंगलवार 23 अगस्त को सस्पेंड कर दिया है। राजा सिंह ऐसे तीसरे नेता हैं, जिन पर बीजेपी ने पैगंबर पर गलत टिप्पणी के मामले में कार्रवाई की है। इससे पहले नूपुर शर्मा को प्रवक्ता पद से हटाया जा चुका है और नवीन जिन्दल को पार्टी से निकाला जा सकता है। पार्टी इस बात से परेशान है कि पैगंबर पर टिप्पणी न करने की हिदायत के बावजूद कुछ लोग टिप्पणी करके पार्टी के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुश्किल पैदा कर रहे हैं।