कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे किसानों को बीजेपी के नेताओं, केंद्र सरकार के मंत्रियों ने बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तंज कसते हुए आंदोलनजीवी जैसा शब्द गढ़ दिया। लेकिन इसके बाद भी किसानों के हौसले पस्त नहीं हुए और उन्होंने सरकार को झुकने को मज़बूर कर दिया।
बीजेपी के नेताओं, मंत्रियों ने दिए थे किसानों के ख़िलाफ़ बेहूदे बयान
- देश
- |
- 20 Nov, 2021
बीजेपी के कई नेताओं ने किसानों को खालिस्तानी, वामपंथी बताया था और इस आंदोलन में विदेशी फंडिंग के आरोप लगाए थे।

याद दिलाना होगा कि बीते साल पंजाब के किसानों के दिल्ली के बॉर्डर्स पर पहुंचते ही ट्विटर पर खालिस्तानी और शाहीन बाग़ ट्रेंड कराया गया था। हरियाणा की बीजेपी सरकार ने बड़े-बड़े पत्थर बॉर्डर पर रखवा दिए थे, सड़कें खोद दी थीं, तमाम ज़ुल्म किए थे लेकिन बंजर धरती से भी अन्न उगा देने वाले किसानों को वह नहीं रोक सकी थी।
इस दौरान कई किसान नेताओं ने कहा था कि क्या वे पाकिस्तान से आए हैं जो उन्हें दिल्ली नहीं पहुंचने दिया जा रहा है।