कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे किसान शनिवार को सद्भावना दिवस मना रहे हैं। किसानों ने आरोप लगाया है कि सरकार उनके शांतिपूर्ण आंदोलन को ख़त्म करने की कोशिश कर रही है। इसके विरोध में ही वे आज एक दिन के अनशन पर बैठे हैं और इसे सद्भावना दिवस का नाम दिया गया है।
अनशन पर बैठे आंदोलनकारी किसान, मना रहे सद्भावना दिवस
- देश
- |
- 30 Jan, 2021
कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे किसान शनिवार को सद्भावना दिवस मना रहे हैं। किसानों ने आरोप लगाया है कि सरकार उनके शांतिपूर्ण आंदोलन को ख़त्म करने की कोशिश कर रही है।

सिंघु बॉर्डर पर बवाल
कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के ख़िलाफ़ स्थानीय लोग उग्र होने के मामले में 44 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। शुक्रवार को नरेला और बवाना के आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे थे और बॉर्डर को खाली कराने की मांग की थी।