किसानों का शांतिपूर्ण आंदोलन जारी है। बीकेयू (चढ़ूनी) ने शनिवार को हरियाणा में ट्रैक्टर मार्च निकाला, जबकि बीकेयू (एकता उगराहां) ने पटियाला में कैप्टन अमरिंदर सहित भाजपा नेताओं के आवासों के बाहर धरना दिया। पंजाब के 13 जिलों में किसानों के धरने के कारण कम से कम 21 टोल प्लाजा कुछ देर बंद रहे।