loader
लॉरेंस बिश्नोई

पंजाब पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई का रिमांड मिला, वकील को एनकाउंटर का खतरा

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस को तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का रिमांड मिल गया है। इस हत्याकांड में मिले अहम सुराग को लेकर पंजाब पुलिस भी लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करना चाहती है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बिश्नोई से पूछताछ की थी। उसके बाद दिल्ली पुलिस ने कहा था कि लॉरेंस ही इस हत्यकांड का मास्टरमाइंड है। दिल्ली की अदालत ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब पुलिस को सौंपने का दोपहर में सुरक्षित रखा। लेकिन बाद में पंजाब पुलिस को सौंपने का निर्देश दिया। अब पंजाब पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या में गिरफ्तार भी कर सकती है। इस बीच पंजाब पुलिस ने इस हत्याकांड के सिलसिले में हरियाणा के सिरसा से दो लोगों को पकड़ा है। हरियाणा से अब तक तीन लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

लॉरेंस बिश्नोई को मंगलवार को जब पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया तो पंजाब पुलिस ने उसका ट्रांजिट रिमांड मांगा। इस पर बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने सुरक्षा कारण बताते हुए ट्रांजिड रिमांड देने का विरोध किया। बिश्नोई के वकील ने आशंका जताई कि पंजाब पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है। बिश्नोई के वकील ने सलाह दी कि पंजाब पुलिस वर्चुअल पूछताछ करे। उस पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि वो इस पर बाद में अपना फैसला सुनाएगी। उसने देर शाम अपना फैसला सुनाया और लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस के हवाले करने को कहा। लेकिन कोर्ट ने कई शर्तें भी लगाई हैं। कोर्ट ने आदेश दिया है कि पंजाब पुलिस दिल्ली में उसका मेडिकल करवा कर ले जाए। फिर मानसा की सीजेएम कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल कराए। कोर्ट ने पंजाब पुलिस को चेतावनी दी है कि मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के साथ कोई हादसा पेश नहीं आना चाहिए, उसकी जिन्दगी सुरक्षित रहे।

 

ताजा ख़बरें
पंजाब पुलिस ने मंगलवार को जिन दो लोगों को मोहाली से पकड़ा है, वो लॉरेंस बिश्नोई द्वारा संचालित गिरोह के सदस्य हैं और सिरसा (हरियाणा) के रहने वाले हैं। दोनों स्कॉर्पियो में कहीं जा रहे थे। लेकिन एक ऑपरेशन के दौरान पंजाब पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने इन्हें मोहाली में दबोच लिया। पंजाब पुलिस ने इनकी पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और गगनदीप सिंह के रूप में हुई। दोनों हरियाणा के डबवाली (जिला सिरसा) के रहने वाले हैं। पंजाब पुलिस ने इनके पास से पिस्टल और 8 कारतूस बरामद करने का दावा किया है।

Punjab Police got Lawrence Bishnoi remand, lawyer faces encounter threat  - Satya Hindi
कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जड़ें पंजाब से निकलकर हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी तक जा पहुंची हैं। अभी तक एक दर्जन से ज्यादा बदमाश गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सोमवार को पुणे पुलिस ने श्रीकांत जाधव नामक शूटर को गिरफ्तार किया था। वो भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है।

पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में मई में मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लेकिन कुछ घंटों बाद, राज्य की पुलिस ने दावा किया था कि बिश्नोई और उसका साथी कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बरार इस मामले में संदिग्ध आरोपी हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें