पंजाब में एक युवक को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जांच में राजस्थान में पाकिस्तानी दूतावास कर्मचारी दानिश का नाम सामने आया है। जानिए इस जासूसी नेटवर्क से जुड़ी घटनाएं और सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई।
दानिश का नाम हाल ही में पंजाब के मलेरकोटला में गिरफ्तार गजाला और यामीन मोहम्मद के मामले में भी सामने आया था। पुलिस के अनुसार, दानिश ने यामीन को गजाला को जासूसी के लिए तैयार करने का निर्देश दिया था।