अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों और शिक्षकों के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र के दौरान, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी प्रतिद्वंद्विता के बारे में बात की। राहुल ने कहा- "आप हैरान होंगे... मैं मोदी से नफरत नहीं करता। उनका एक नजरिया है; मैं उस नजरिये से सहमत नहीं हूं, लेकिन मैं उनसे नफरत नहीं करता। उनका एक अलग नजरिया है, और मेरा एक अलग नजरिया है।"
राहुल गांधीः पीएम मोदी को लेकर फिर कुछ कहा, कांग्रेस नेता को पगड़ी विवाद में घसीटा
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
नेता विपक्ष राहुल गांधी अमेरिका में अपनी तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम पड़ाव पर पहुंच गए हैं। वॉशिंगटन डीसी में उन्होंने जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में सवालों के जवाब देने से लेकर प्रवासी भारतीयों से बातचीत की। राहुल ने पीएम मोदी के बारे में कुछ बातें कहीं लेकिन यूनिवर्सिटी में उन्होंने देश की आम जनता को अंबानी-अडानी से जोड़ते हुए बड़ी बात कही। लेकिन भाजपा ने सिखों को लेकर राहुल की टिप्पणी को गलत ढंग से पेश किया और उसे अब तूल दिया जा रहा है। जानिएः

जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी